अखिल भारतीय मेडतवाल वैश्य समाज में नव नियुक्त अध्यक्ष घनश्याम आचोलिया मनोनीत

 
सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 
नव नियुक्त अखिल भारतीय मेडतवाल वैश्य समाज के वंशानुगत अध्यक्ष घनश्याम आचौलिया घोषित
कोटा-
 
अखिल भारतीय मेडतवाल वैश्य समाज ने अपने वंशानुगत परम्परागत के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री माणकचंद आचौलिया के ज्येष्ठ पुत्र घनश्याम जी आचौलिया को समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। यह निर्णय समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में लिया गया।इस अवसर पर, मंदिर ट्रस्ट एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घनश्याम जी आचौलिया को पगड़ी/दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया, जो उनके अध्यक्ष पद की गरिमा और जिम्मेदारी का प्रतीक है।कार्यक्रम के दौरान प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया कि मुरली मनोहर गुप्ता,जगदीश गुप्ता ,इंजीनियर बी के सिंगी,रामबाबू गुप्ता, ओम प्रकाश मातसरा, दिनेश टांक , डी सी करोडिया, घनश्याम (सोयत वाले) ,दामोदरदास (निजामाबाद) , घनश्यामदास (पचोर वाले), मधुकर गुप्ता, अरूण कुमार सिंगी, मुकेश सपना सैन्डविच, राजेन्द्र कुमार इन्दौर,जगदीश भोजपुरी, सुनील (नेता) , सुनील (छोटे) उज्जैन, दामोदर जी, महेश घाटिया, मनीष (धानोदा) सोयत, श्रीनाथ जी टांक, राधावल्लभ, रामेश्वर टांक, जगदीश( लीमा चौहान) , दिनेश पत्रकार जीरापुर, बृजमोहन (भैसाना) , लच्छू काका, कैलाश नारायण (टाटा वाले) प़ेम सेठ, जगदीश प़साद,घनश्याम कपास्या ब्यावरा, राजेश भंडारी नरसिंहगढ़,दिनेश सिंगी,नवनीत सिंगी खिलचीपुर,श्याम बिहारी झालावाड़, राजेन्द्र कुमार पनवाड,राधेश्याम बोबस, रामबिलास जुलानिया, गिरिराज बोबस, बृजमोहन बोबस, राजेश बोबस,पंकज टांक,आर एस गुप्ता,सत्यनारायण फोफलिया, कोटा, दिनेश टांक,श्याम रोकडिया, मुकेश गांधी रामगंजमंडी, हुकुम चौधरी खैराबाद धाम, मनोहर फोफलिया, राम प़साद फोफलिया, सुनेल, कपिल मनमौजी भिलवाडी, रामबिलास गुप्ता गरनावद,राजेश करावन, कामाक्षी-मनोज ,ओमप्रकाश( मातासरा वाले) भवानीमंडी, कृष्णा गुप्ता रावतभाटा एंव झालरापाटन -झालावाड़ एवं अन्य जगह के वरिष्ठ जन ने नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम जी आचौलिया को बधाई देते हुए, समाज के वरिष्ठजनों ने उनसे समाज की एकता और विकास के लिए काम करने का आग्रह किया। हमें विश्वास है कि घनश्याम जी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज के लिए बहुत कुछ करेंगे।
 
 
मां फलोदी के परम भक्त ,सहृदय ,सेवाभावी
दिवंगत स्वर्गीय परम श्रद्धेय माणकचन्द  आचोलिया परिवार की  प्रमुख उपलब्धियाँ:
 
- पाटन के विकास में योगदान: उनके पूर्वज सेठ दलजी मनीराम जी राज राणा झाला जालिम सिंह जी के साथ पाटन आए और नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष बने।
- कल्याणराय जी मंदिर का ताम्रपत्र: महाराज पृथ्वीसिंह झाला द्वारा उनके वंश को दिया गया।
- कर्नल जेम्स टॉड का आगमन: सन् 1821 में उनके परिवार में आगमन, जो एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है।
- नदी पूजा की परंपरा: उनके परिवार को पहली पूजा का सौभाग्य सदैव प्राप्त होता था।
- माँ फलोदी मंदिर खैराबाद धाम*: उनके संरक्षण में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, जिसे उन्होंने समाज को समर्पित किया।
 प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया कि उनकी विरासत और योगदान को नमन करते हुए संपूर्ण मेडतवाल वैश्य  समाज के ट्रस्टियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वंशानुगत नियम के अनुसार हाल ही में दिवंगत माणकचंद आचौलिया के ज्येष्ठ पुत्र घनश्याम जी आचौलिया को समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। यह वंशानुनगत पदवी सम्मान समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में आयोजित दिवंगत माणकचन्द आचोलिया की पगड़ी के कार्यक्रम में किया  गया।इस अवसर पर, मंदिर ट्रस्ट एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घनश्याम आचौलिया को पगड़ी/दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। 

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट