नया भारत: नर-नारी समानता से आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

 

"स्वतंत्रता दिवस 2025—2047 तक विकसित भारत का स्वप्न, नवाचार के साथ हर कदम नारी शक्ति का संबल" ✍️ डॉ.नयन प्रकाश गांधी

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025, पर पूरा देश 2047 तक विकसित भारत के स्वप्न को मननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत दिशा में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ उत्सव मनाएगा। इस बार का समारोह ‘नया भारत’ थीम पर आधारित है, जिसमें देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और नवाचार के जज़्बे का उत्साह हर नागरिक में समाहित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष समारोह पर सरकार का ज़ोर ‘नया भारत’ के गठन और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर है। शिक्षा, किसान, महिला, गरीब और युवा—हर वर्ग की भागीदारी और समावेशी कल्याण इस दिशा के मूल में है। ‘नया भारत’ का लोगो, विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नवोन्मेषी कार्यक्रम देश की नई ऊर्जा का प्रतीक बन चुके हैं।2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में नवाचार और तकनीकी बदलाव महत्वपूर्ण हैं। लेकिन इससे भी जरूरी है नारी और पुरुष का कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलना। नया भारत तभी संभव है, जब नारी शक्ति पूरी तरह जागृत होकर समाज के हर क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक नेतृत्व, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप व विज्ञान में बराबर की भागीदारी निभाए।हमारे प्रधानमंत्री ने इस स्वप्न में नारी शक्ति के सशक्तिकरण को अत्यंत अहम स्थान दिया है। बजट व योजनाओं में महिला, युवा, किसान और वंचित वर्ग का समावेश ज़ोरदार है, जिससे आत्मनिर्भरता व्यावहारिक रूप ले रही है।नवाचार के इस दौर में महिला व पुरुष दोनों की जिम्मेदारी है कि वे साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहाँ लैंगिक समानता न केवल संकल्प, बल्कि व्यवहार में सामने आए। शिक्षा, उद्यमिता, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य व आर्थिक स्वतंत्रता पर विशेष ध्यान देना होगा।देश के हर नागरिक को चाहिए कि हर क्षेत्र चाहे वह परिवार हो या व्यवसायिक जगत वह नारी शक्ति को प्राथमिकता दे, उनका संबल बने और आत्मनिर्भरता व नवाचार के राष्ट्रीय मिशन में सहभागी बने। यही आज की पुकार है अब नारी शक्ति को जगाना ही होगा पारिवारिक जीवन मूल्यों की स्थापना के साथ उनके हाथ में अब हर क्षेत्र की बागडोर होगी ,अब उन्हें और भी सजग मजबूत बनना पड़ेगा । युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गांधी का मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय का नया भारत 2047 का सपना तब ही साकार होगा, जब नारी-पुरुष दोनों कंधे से कंधा मिलाकर आत्मनिर्भरता और नवाचार की तरफ़ बढ़ेंगे और बढ़ते सोशल मीडिया ,डिजिटल मीडिया ,टेलीविजन सिने मीडिया एवं आधुनिक परिवेश में दोनों को अब है गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना होगा ,अब महिलाओं में व्यावसायिक स्वतंत्रता बढ़ने के साथ पुरुष वर्ग को समानता के साथ समरूपता से पारिवारिक चुनौतियों को समझकर आगे बढ़ना होगा । यह स्वतंत्रता दिवस 2025 हम सबको यही प्रेरणा दे समानता, सहभागिता और प्रगति के साथ नया भारत रचें।आओ, नारी शक्ति को भारत की सफलता की गाथा बनाएं!

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट