समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए वरदान है एसएनसीयू

एसएनसीयू में औसत हर रोज 11 बच्चों का निःशुल्क होता है इलाज

जिले के सदर अस्पताल में अभी , एसएनसीयू वार्ड में 8 बच्चे हैं भर्ती

वार्ड में निःशुल्क इलाज होता है समयपूर्व जन्म लेने वाले नवजात का

 

लखीसराय-

जब मां एक स्वस्थ्य नवजात को जन्म देती हैं तो जन्म देने वाली मां के साथ पूरा परिवार खुशियां मनाते हैं। पर, जब कोई नवजात समय से पूर्व जन्म लेता है तो उस मां के साथ पूरा परिवार इस सोच में पड़ जाता है की कैसे अपने नौनिहाल को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करें .ताकि ये नवजात उनके अरमान को पूरा करने वाला सहारा बन सके .
ऐसे ही बच्चे को नया जीवन देने के लिए राज्य के हर जिला अस्पताल एवं उप -जिला अस्पताल में की एसएनसीयू वार्ड की स्थापना की गई है . इस बात की जानकारी देते हुए सिविल -सर्जन डॉ बीपी सिन्हा कहते है की इस वार्ड में नवजात का निःशुल्क इलाज किया जाता है . इस इकाई में प्रमुख सर्जरी एवं वेंटिलेशन को छोड़कर समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात के लिए सभी तरह के इलाज किये जाते हैं .

डॉ सिन्हा ने बताया की अभी एसएनसीयू में कुल 8.बच्चे भर्ती हैं .जहाँ प्रशिक्षित डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों द्वारा नवजात का 24 घंटे देख -भाल किया जा रहा है .इस इकाई की स्थापना का एक मात्र उदेश्य ही है की शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके . इसलिए मै जिले के सभी धात्री एवं समय -पूर्व जन्म लेने वाली मताओं से कहना चाहूँगा की अगर उनका बच्चा समय -पूर्व जन्म लेता है तो वो अपने जिला स्थित एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) में जरुर भर्ती करवायें ताकि उनके बच्चे का हर संभव इलाज कर नयी जीवन देने की हर कोशिश की जाय.
जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक सुधाशुं नारायण लाल ने बताया की समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए वाकई वरदान है एसएनसीयू .क्योकीं जो सुबिधा यहाँ निःशुल्क मिल रहा है .उसके लिए निजी अस्पताल जो छोटे शहरों में हैं उसमे एक दिन में लगभग 7 ,000 रुपए खर्च करना पड़ता है .वही अगर हम बड़े शहरों में एक दिन का खर्च 50 ,0000 से 60,000 रुपए खर्च करना पड़ जाता है.
उन्होंने बताया की साथ ही एसएनसीयू में जन्म से लेकर 28 दिनों तक के ऐसे नवजात को भर्ती किया जाता है, जो बर्थ-एस्फिक्सिया, प्री-म्यच्योरिटी (समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात), न्यू नेटल जॉन्डिस एवं सेपसिस परेशानी से पीड़ित रहते हैं . ऐसे बच्चों को दवाई से लेकर समुचित इलाज की पूरी तरह मुफ्त सुविधा यहाँ उपलब्ध कराई जाती है

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट