शिक्षाविद व सामाजिक वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार पाटलिपुत्र सम्मान-2022 से सम्मानित किए गए

शिक्षाविद व सामाजिक वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार पाटलिपुत्र सम्मान-2022

से सम्मानित किए गए

 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार को

राष्ट्रीय शिक्षा योद्धा की उपाधि से नवाजा गया

11 दिसम्बर, पटना, पटना के स्थानीय माँ नर देवी प्रोडक्शन हाउस के सभागार में पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित पाटलिपुत्र सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत चर्चित सामाजिक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉ० राजेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान हेतु पाटलिपुत्र सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया. डॉ० साहब को कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पटना दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डॉ० राजकुमार नाहर के हाथों अंग वस्त्रम, स्मृति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ज्ञात हो कि डॉ. राजेश कुमार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करते रहते हैं और साथ ही डॉ. साहब विभिन्न विषयों पर अक्सर शोध कार्य करते रहते हैं. इनका शोध कार्य अक्सर दिल्ली,  मुंबई, पटना इत्यादि से प्रकाशित होने वाली पत्र एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता है, नक्सलवाद एवं ग्रामीण विकास विषयों पर उनकी पुस्तकें शीघ्र प्रकाशित होने वाली हैं. इस कार्यक्रम का मंच संचालन पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया. सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

                                                                                      स्रोत- प्रीमियर इंडिया न्यूज एण्ड फीचर एजेंसी

रिपोर्टर

  • Pinki Devi
    Pinki Devi

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Pinki Devi

संबंधित पोस्ट